
अभिषेक कुमार थप्पड़ मारने की वजह से बिग बॉस 17 से बाहर हो गए थे। उनके एविक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया। फैन्स तो फैन्स टीवी और बॉलीवुड के सेलेब्स उनका सपोर्ट करते दिखे। सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख, देवोलीना भट्टाचार्य, प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने अभिषेक के लिए पोस्ट लिखा था। जिस तरह से उन्हें उकसाया गया लोगों का मानना था कि इसके बाद किसी को भी गुस्सा आ जाना स्वाभाविक था। खुशखबरी है कि अभिषेक ने शो में री-एंट्री ले ली है। इसमें घर के 4 कंटेस्टेंट ने पूरा साथ दिया।
बिग बॉस के फैन पेज Bigg Boss Tak ने लिखा कि अभिषेक कुमार की वापसी उसी तरह हुई जैसे अर्चना गौतम ने वापसी की थी। अर्चना गौतम बिग बॉस 16 में थीं। उन्होंने शिव ठाकरे के साथ हिंसा की थी लेकिन उन्हें भी उस वक्त उकसाया गया था। बाद में सलमान ने उनकी री-एंट्री करवाई।
सीजन 17 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। सलमान ने पहले समर्थ को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने यह कहा कि अभिषेक को उकसाने के लिए समर्थ ने पहले से प्लानिंग की जिससे वह उस पर हाथ उठा दें। आगे सलमान ने घर के सदस्यों से पूछा कि किसे-किसे लगता है अभिषेक को दोबारा घर में बुलाया जाना चाहिए। इसके बाद अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, विकी जैन और आयशा खान ने अपना हाथ उठाया। फिर अभिषेक दोबारा घर में प्रवेश करते हैं।