कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक इंटरव्यू में कहा कि पंजाब में सीट-बंटवारे की बातचीत जल्द शुरू नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी सबसे पहले संभावित परिणामों पर ध्यान केंद्रित करेगी। खुर्शीद 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय गठबंधन समिति का भी हिस्सा हैं। बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के वास्ते शुक्रवार को पांच स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया था। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं।
इस संबंध में जब सलमान खुर्शीद से पूछा गया कि आप INDIA साझेदारों के साथ सीटों पर चर्चा कब शुरू करेंगे? तो उन्होंने कहा, “हम रविवार को सीटों पर बातचीत शुरू करेंगे। हम या तो उन पार्टियों के नेतृत्व के साथ या जिसे भी वे नामांकित करते हैं, उसके साथ बैठकें निर्धारित कर रहे हैं; हम उनके साथ 7 जनवरी से बातचीत शुरू करेंगे। जब भी लोग हमें कार्यक्रम और तारीखें देंगे, हम उस हिसाब से उनसे बात करेंगे। उस शुरुआत से ही हमें अंदाजा मिलेगा कि उनकी अपेक्षाएं क्या हो सकती हैं। हमारी अपनी पार्टी के नेतृत्व ने हमें बताया है कि कांग्रेस गठबंधन से क्या उम्मीद करती है।”
रविवार को किन पार्टियों के साथ बैठक है, इसको लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, “हम दिल्ली से शुरुआत कर रहे हैं। इसलिए, हम दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) से शुरुआत कर रहे हैं। उसी दिन, हमने जनता दल (यूनाइटेड) के साथ भी एक बैठक निर्धारित की है। अन्य लोग तब आएंगे जब उन्हें यह सुविधाजनक लगेगा। जब भी वे हमसे मिलना चाहेंगे हम उनसे मिलेंगे। हम बातचीत के लिए तैयार हैं और हमने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।