सोशल मीडिया पर कैब ड्राइवर और एक महिला यात्री के बीच बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कैब ड्राइवर ने महिला यात्री को सीट बेल्ट बांधने के लिए कहा, जिसके बाद मामला बढ़ गया।
Viral Video: ज्यादातर लोग दफ्तर से लेकर बाजार तक जाने के लिए कैब बुक करते हैं। कभी-कभी किसी न किसी वजह से लोगों की कैब ड्राइवर से बहस हो जाती है। अब इस बीच एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला और कैब ड्राइवर के बीच बहस हो रही है। अगर कोई आगे सीट पर बैठता है, तो कैब ड्राइवर सीट बेल्ट लगाने के लिए कहता है।
दरअसल, महिला यात्री को कैब ड्राइवर सीट बेल्ट लगाने के लिए कहता है। लेकिन उसे इतना बुरा लग जाता है कि उन्होंने लंबी बहस के बाद राइड ही छोड़ दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है।
वीडियो शुरू होते ही दो महिलाएं कैब में आकर बैठती हैं। एक आगे और एक पीछे की सीट पर बैठ जाती हैं। इसके बाद ओटीपी मिलने के बाद कैब ड्राइवर आगे बैठी महिला से सीटबेल्ट बांधने के लिए कहता है। बस यहीं पर मामला बिगड़ जाता है।
महिला यात्री गुस्सा हो जाती हैं। वो कहती हैं कि हां बांध लेंगे चलो। ड्राइवर कहता है कि चालान कट जाएगा। इस पर महिला कहती हैं कि हां, कर रहे हैं, दिखाओ मत कि तुम्हें अंग्रेजी आती है। इस पर आगे बैठी महिला पीछे वाली महिला से कहती है कि इसकी रिपोर्ट करो।
वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोग यात्रियों की गलती बता रही हैं। एक शख्स ने लिखा- इंग्लिश वाली बात पर बोला है कि लोग बढ़िया नौकरी करते हैं और पार्ट टाइम कैब चलाते हैं। उनका अंग्रेजी बोलना तो अच्छा लगता है। एक अन्य ने लिखा है कि अच्छा हुआ कोहनी छुई नहीं वरना और परेशानी होती।
