

दिवाली आने वाली है और हर तरफ बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। लोग मिठाइयां खरीद रहे हैं, नए कपड़े देख रहे हैं और घर सजाने के लिए दीए-बत्तियां और सजावटी सामान भी ले रहे हैं। मॉल्स की बात करें तो वहां तो कदम रखने की भी जगह नहीं है। ऐसे माहौल में अगर अचानक कोई जंगली जानवर मॉल के अंदर पहुंच जाए तो सोचिए क्या होगा? हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ सीधे मॉल के भीतर दौड़ लगाता नजर आ रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
वीडियो देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं। इसमें साफ दिखता है कि तेंदुआ तेजी से मॉल में इधर-उधर भाग रहा है। चिकने फर्श पर वह बार-बार फिसलता है। कूड़ेदानों से टकरा जाता है और यहां तक कि एस्केलेटर में भी उलझ जाता है। पूरा नजारा इतना अजीब और डरावना लगता है कि कुछ पल के लिए हर किसी को यकीन हो जाता है कि यह वाकई असली घटना है। लोगों की घबराहट और मॉल के अंदर की अफरातफरी देखकर ऐसा लगता है मानो त्योहार की भीड़ में जंगली जानवर भी शामिल हो गए हों
लेकिन हकीकत कुछ और ही है। यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है। यानी इसे मनोरंजन और मजाक के तौर पर तैयार किया गया है। सचाई से इसका कोई संबंध नहीं है, लेकिन वीडियो इतना रियल लग रहा है कि लोग धोखा खा जाते हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर “aikalaakari” नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 1.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सिर्फ इतना ही नहीं, 63 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं और कमेंट्स में मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।