वर्तमान समय में कपड़े धोने के लिए ज्यादातर लोग वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभी लोग जो चीज, जिस काम के लिए बनी है, उससे दूसरे काम भी करने लगते हैं। अब एक इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक आंटी ने कुछ ऐसा किया है कि वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों ने देखकर अपना माथ पीट लिया है।
दरअसल, आंटी ने गेहूं को सुखाने के लिए वॉशिंग मशीन के ड्रॉयर में डाल दिया है। वीडियो में देखकर कई लोगों का कहना है कि अच्छा ये है कि कम से कम उन्होंने इसे ड्रायर में ही कपड़े में बांधकर डाला है। लोगों का कहना है कि अगर वो इसे सच में धो देतीं, तो क्या नजारा दिखता।
वीडियो में आंटी ने बताया कि छत पर बंदरों ने उत्पात मचा रखा है और बीते दो दिनों से उनके गेहूं का खराब कर दे रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने गेहूं को वॉशिंग मशीन में सुखाने का फैसला किया है। आगे वो वॉशिंग मशीन के ड्रायर में गेहूं दिखाती हैं और फिर उसे सुखाने के लिए छोड़ देती हैं। इस दौरान वह ड्रायर ऑन करती है और 5 मिनट बाद जब गेहूं को चेक करती है।
