वायरल वीडियो में शादी के स्टेज पर दुल्हन की एंट्री होती दिख रही है, लेकिन इस बीच फोटोग्राफर के साथ कुछ ऐसा हो जाता है। जिसने न सिर्फ दूल्हे का ध्यान खीचा है, बल्कि इस नजारे को देखने वालों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान बिखेर दी है।
आज के समय में शादियां सिर्फ सात फेरे और पारंपरिक रस्मों तक सीमित नहीं रह गई हैं। अब शादी को एक बड़े और खास इवेंट की तरह प्लान किया जाता है। हर चीज को अलग और हटकर दिखाने की कोशिश होती है। एंट्री से लेकर सजावट तक सब कुछ ऐसा होता है कि लोग उसे वर्षों तक याद रखें। कई बार तो ऐसा लगता है कि शादी कम और कोई फिल्मी शो ज्यादा हो रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खूब मजे भी ले रहे हैं। वीडियो में शादी के स्टेज पर दुल्हन की एंट्री होती दिख रही है, लेकिन इस बीच फोटोग्राफर के साथ कुछ ऐसा हो जाता है। जिसने न सिर्फ दूल्हे का ध्यान खीचा है, बल्कि इस नजारे को देखने वालों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान बिखेर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में दूल्हा स्टेज पर खड़ा है और दुल्हन धीरे-धीरे चलकर उसके पास जाती हुई नजर आती है। इस बीच फोटोग्राफर भी इस पल को अपने कैमरे में कैद करने के लिए इधर से उधर भाग रहे होते हैं। एक फोटोग्राफर दूल्हे की फोटो खींचने लगता है तो दूसरा फोटोग्राफर दुल्हन के पीछे खड़ा हो जाता है और उसे स्टेज पर जाते हुए शूट करने लगता है। तभी तीसरे फोटोग्राफर की वहां एंट्री होती है, लेकिन अचानक ही स्टेज पर उसका पैर फिसल जाता है और वह कैमरा सहित गिर पड़ता है। तभी दूल्हे के साथ-साथ वहां मौजूद लोंगो का ध्यान दुल्हन की एंट्री से हटकर उस फोटोग्राफर पर चला जाता है। हालांकि गिरने के बाद वो तुरंत ही उठ जाता है और कैमरे का एंगल सेट करने लगता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
दुल्हन की एंट्री के इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Superoverr नाम की आईडी से शेयर किया गया है। बता दें कि 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5 लाख 37 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 2 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने कहा- सबकी नजरें दुल्हन पर हैं, कैमरामैन की कोई परवाह ही नहीं कर रहा। दूसरे यूजर ने कहा- इसके साथ वाला ही नहीं पूछ रहा तो कोई और क्या ही आएगा।
