
बिग बॉस 17 के घर में इस वक्त काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो से बीते दिनों लड़ाई झगड़ों के बीच कई सारे एविक्शन हुए हैं। मिड वीक में हुए इन एविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया है। वीकेंड के वार से पहले ही घर से अभिषेक कुमार और ऑउरा को घर से आउट कर दिया गया। अभिषेक का एविक्शन अंकिता लोखंडे की कैप्टेंसी में हुआ था। अभिषेक को समर्थ पर फिजिकल होने की वजह से बाहर किया गया। समर्थ को चांटा मारने के बाद घर के तीन लोगों ने मिलकर अभिषेक के लिए फैसला लिया। ऐसे में अब वीकेंड का वार में सलमान खान अंकिता की कैप्टेंसी पर सवाल उठाते हुए उनकी क्लास लगाएंगे।
वीकेंड का वार में आज सलमान खान घर वालों की बैंड बजाते नजर आएंगे। समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय के बाद सलमान खान अंकिता लोखंडे की क्लास लगाते नजर आएंगे। सलमान, समर्थ और अभिषेक के थप्पड़ विवाद में अंकिता के फैसले को पक्षपात बताते हुए उनसे सवाल करेंगे। सलमान, अंकिता से कहेंगे कि अपने अभिषेक को समर्थ और ईशा की ओर से उन्हें उकसाने, मुंह पर टिशू पेपर, कंबल फेंकना वगैरह को कैसे नहीं देखा। आपने उन्हें बाहर निकालने की और उसे दोषी ठहराने की जल्दबाजी में बाकी चीजों को क्यों नहीं देखा?