

द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक भगवान भोलेनाथ का पवित्र धाम केदारनाथ धाम उत्तराखंड के चारधामों में से एक है, भगवान भोलेनाथ के भक्त यहां बड़ी ही आस्था और विश्वास के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन को आते हैं. केदारनाथ धाम में अभी तक 15 लाख 85,000 से ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, हर रोज औसतन 4,000 के आसपास भक्त दर्शन करने के लिए केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में यात्रियों की संख्या में कमी आई है. इस बार 23 अक्टूबर को भैया दूज के पर्व पर धाम के कपाट बंद होने हैं, ऐसे में स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि बचे हुए दिनों में चार धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होगा.
23 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट दिवाली के दो दिन बाद भैया दूज के पावन पर्व पर 23 अक्टूबर को बंद होंगे. पिछले साल की यात्रा की तुलना में इस बार कपाट पहले बंद हो रहे हैं, जबकि पिछले साल की तुलना में यात्री भी कम पहुंचे हैं. इसके कई कारण हैं, पहला कारण रहा प्रदेश में भारी बारिश, हिंदुस्तान-पाकिस्तान युद्ध, लगातार सड़कों का टूटना. ऐसे कई कारण हैं जिस कारण इस बार यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली.