

ऊधम सिंह नगर: मुर्गियों से लदे तेज रफ्तार पिकअप और ट्रैकर ट्रॉली की टक्कर में ठेकेदार समेत चार मजदूरों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखचे उड़ गए और पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गया। मजदूर दिवाली मनाने अपने यूपी स्थित घर जा रहे थे। पुलिस ने फोन पर मृतकों के परिजनों को सूचित कर कर दिया है।
अमरोहा निवासी अखिलेश (26) पुत्र अंतराम, हसनगढ़, संभल निवासी जयवीर सिंह (31) पुत्र श्यामलाल, हसनगढ़ निवासी शीशपाल सिंह (22) पुत्र महावीर सिंह, हसनगढ़ निवासी गुरमुख सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, हसनगढ़ निवासी जयवीर सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह, हसनगढ़ निवासी प्रदीप और पुरुषोत्तम ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर शनिवार सुबह पर्व पर अपने घर जा रहे थे। वह लोग सड़ासड़िया़, झनकट में ठेका बेस पर विद्युत कार्य करते थे जबकि अखिलेश ठेकेदार था। ट्रैक्टर को शीशपाल चला रहा था। नानकमत्ता डैम से पहले हाईवे पर सितारगंज से नानकमत्ता को जाने वाले मार्ग के कट पर सामने से तेज गति से आ रहे पिकअप ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्राॅली में सवार सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। चालक पिकअप मौके पर छोड़कर भाग गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही नानकमत्ता थानाध्यक्ष उमेश कुमार और प्रतापपुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र पंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस के वाहन और 108 एंबुलेंस की सहायता से खटीमा उप जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टर ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि जयवीर सिंह पुत्र श्यामलाल और गुरमुख सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शीशपाल को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।
हाईवे पर लगा जाम
नानकमत्ता। नानकमत्ता में सड़क दुर्घटना के दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटा कर हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया। संवाद