

सितंबर दूसरे पखवाड़े में भी वर्षा और भूस्खलन के कारण ठप हुआ मसूरी का पर्यटन कारोबार अब पटरी पर आता दिख रहा है। तीन दिनों से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से सड़कें गुलजार होने लगी हैं।
दशहरे की छुट्टी मनाने के लिए सैलानी मसूरी का रुख कर रहे हैं। इसके लिए होटलों में 25 से 30 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। होटल कारोबारी दीपावली तक इसमें इजाफा होने की उम्मीद जता रहे हैं।
पहाड़ों की रानी मसूरी में हर समय पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। खासतौर पर त्योहारों के सीजन में भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। बीते माह 15-16 सितंबर की रात को देहरादून जिले के तमाम स्थानों पर आई आपदा लोगों के गहरे जख्म दे गई। इससे पर्यटन व्यवसाय को भारी झटका लगा।
इस दौरान मसूरी का पर्यटन व्यवसाय करीब 10 दिन तक लगभग शून्य तक पहुंच गया था। तमाम सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त होने से पर्यटकों की आवाजाही बिल्कुल ना के बराबर हो गई थी। अब धीरे-धीरे पर्यटकों की आमद शुरू हुई है। कंपनी गार्डन, जार्ज एवरेस्ट, चार दुकान, कैंपटी फाल और भट्टा फाल में पर्यटक नजर आने लगे हैं।