

नगर के बाईपास क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित टैंट हाउस में जुआ खेलने की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर 13 जुआरियों को 4.51 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौड़ ने बताया कि बाईपास रोड पर स्थित एक टैंट हाउस परिसर में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम के साथ छापा मारने पर 13 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। मौके से ताश की पत्ती, दो लूडो समेत 4,51,500 रुपये की धनराशि बरामद की गई है। गिरफ्तार लोगों ने संजय सिंह, बृजमोहन, संदीप, गौरव, घनश्याम, पंकज कुमार, धीरज, हिम्मत सिंह, अंकित, मोनू, साहिल, कुंदन, प्रदीप निवासी भीमताल शामिल थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। कहा कि क्षेत्र में जुआ और सट्टा खेलते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।