मोहनिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता कुमारी को रविवार की देर शाम चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। यह घटना मोहनपुर गांव के गोवर्धनपुर और रामपुर टोला के समीप की है। विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, विधायक संगीता कुमारी चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र का दौरा कर रही थीं। इसी दौरान ग्रामीणों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा के मद्देनजर विधायक अपनी गाड़ी में बैठ गईं और वहां से लौट गईं। ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुआ है और जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया।
गौरतलब है कि संगीता कुमारी वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर विजयी हुई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। इस बार वे 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक संगीता कुमारी ने फोन पर कहा कि एक महिला विधायक के साथ जिस तरह से पूर्व नियोजित तरीके से दुर्व्यवहार किया गया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विरोध करना सभी का अधिकार है, लेकिन इस तरह किसी महिला के साथ व्यवहार करना उचित नहीं है।
