

थाना क्षेत्र के धनौरी गांव में मंगलवार शाम छह बजे कुछ युवकों ने एक युवक पर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी निवासी तीरथ सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोती, अंशुल, हिमांशु, शुभम, राहुल, काका, मांगा और अंकित नशे की हालत में उनके घर पर पत्थरबाजी करने लगे। जब उनका बेटा विपिन गेट खोलकर बाहर आया तो इन सभी ने मिलकर धारदार हथियारों से उस्रपर हमला कर दिया। इसमें विपिन के सिर में गंभीर चोट लग गई और वह बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों ने घायल को अस्पताल भिजवाया। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।