रुद्रपुर नगर की मुख्य रोडवेज की रामलीला देखने के दौरान किसी बात को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने धारदार हथियारों प लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया। इसमें तलवार लहराई गई। इसमें एक युवक घायल हो गया। यहां जाते-जाते युवकों ने दो-तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची युवक फरार हो गए थे। पुलिस नजदीकी सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर बदमाशों को चिन्हित करने में जुटी है।
रोडवेज के सामने स्थित श्रीराम लीला मैदान में रामलीला देखने के लिए कई लोग शनिवार की रात आए हुए थे। यहां किसी बात को लेकर खेड़ा और दरियानगर के युवकों के बीच विवाद हो गया। हालांकि तब जैसे-तैसे मामला शांत हो गया। कुछ देर बाद खेड़ा के युवक बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने अपने साथियों को भी बुला लिया। कुछ देर बाद जब खेड़ा के युवकों के साथी धारदार हथियार लेकर पहुंच गए तो उन्होंने दरियानगर के युवकों की खोजबीन की। तो वह रोडवेज स्टेशन के पास ठेली में खड़े दिखाई दिए। जिस पर वह वहां पहुंच गए। इस बीच उनके बीच खूब मारपीट हुई।