दिल्ली में हाल ही में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर हो गया है, जिससे सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ का नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार प्राइवेट कंपनियों में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी ही ऑफिस आएंगे और बाकी 50 फीसदी घर से काम करेंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम लोगों के काम करने का एक नया तरीका बन गया था, लेकिन हाल ही में सामने आया एक मामला यह भी साबित करता है कि वर्क फ्रॉम होम किसी की शादी तक बचा सकता है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
दरअसल रेडिट पर एक शख्स ने अपने अनुभव साझा किए कि कैसे वर्क फ्रॉम होम ने उसकी शादी को बचा लिया। उसने बताया कि घर से काम करने के कारण उसे अपनी पत्नी के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिला और उनके बीच जो दूरी और तनाव था, वो धीरे-धीरे खत्म होने लगा। शख्स ने लिखा, “लोग जब घर से काम की बात करते हैं तो अक्सर सोने या यात्रा का जिक्र करते हैं, लेकिन मेरे लिए असली बदलाव यह है कि अब मैं अपनी पत्नी के साथ ज्यादा समय बिता पा रहा हूं। यही मेरे लिए सबसे बड़ा फायदा है।”
वर्क फ्रॉम होम ने बचाई शादी
उसने आगे बताया कि कोविड से पहले वह सुबह उसके उठने से पहले ही घर से निकल जाता था और शाम 7-8 बजे थका-थका कर लौटता था। दोनों बस रात का खाना साथ में खाते और आधे नींद में नेटफ्लिक्स देखते थे। लेकिन अब घर से काम करने की वजह से उसके लिए ऑफिस का ‘डेस्क’ और बेडरूम सिर्फ 12 कदम की दूरी पर है। उन्होंने एक छोटी-सी आदत बना ली है कि दिन की शुरुआत कॉफी पीकर साथ में करते हैं और फिर लैपटॉप खोलते हैं। शख्स का मानना है कि इससे उनका रिश्ता सिर्फ वीकेंड के लिए नहीं बल्कि रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन गया है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
शख्स ने यह भी बताया कि दोपहर में वह आधे घंटे का ब्रेक लेता है और खाना दोनों साथ मिलकर बनाते हैं। लोगों का मानना है कि घर से काम करने से परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है, लेकिन उसने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। बल्कि वह अब काम करते समय थका हुआ या चिड़चिड़ा महसूस नहीं करता और उसका प्रदर्शन पहले से बेहतर है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होते ही लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर ने लिखा, “छोटे-छोटे पलों में एक-दूसरे के साथ रहने से वो चीजें ठीक हो सकती हैं जिनके बारे में आपको पता भी नहीं था कि बिगड़ रही हैं। दूर से काम करने से आप अपनी असली जिंदगी वापस पा सकते हैं।”
