

वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को 12.06 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बीते शनिवार की शाम पुलिस मानपुर रोड स्थित नौगजा कब्रिस्तान के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर मो. नाजिर निवासी मोहल्ला अल्ली खां के पास से स्मैक बरामद की। आरोपी के पास से करीब 450 रुपये, एक मोबाइल और बाइक कब्जे में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
सितारगंज में भी नशे की सामग्री जब्त की
सितारगंज। पुलिस ने शनिवार रात शिव मंदिर वार्ड शक्तिगढ़ निवासी सूरज सामंत (26) को पिपलिया गांव के रास्ते पर पकड़ा। उसके पास से 4.06 ग्राम स्मैक बरामद की। उसने बताया कि वह होटल में वेटर है और स्मैक का नशा भी करता है। बताया कि उसने यह स्मैक पिपलिया गांव निवासी युवक से खरीदी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।