हल्द्वानी शहर के गोरापड़ाव के निकट बृहस्पतिवार सुबह पुलिस ने बरेली नंबर की बाइक पर सवार दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर बहेड़ी निवासी तस्लीम खान के पास से 89.67 और उसके साथी जहानाबाद निवासी राशिद खान के कब्जे से 72.47 ग्राम अवैध स्मैक मिली। दोनों शीशगढ़ के तस्कर से स्मैक लेकर आए थे, इसे हल्द्वानी में डिलीवर करना था। पुलिस ने उनकी बाइक सीज कर दी है।
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि कोतवाली पुलिस और एसओजी ने बृहस्पतिवार को मोतीनगर इंटर काॅलेज के पास लालकुआं की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की। बरेली नंबर की बाइक (यूपी25सीवा 0703) पर सवार दो लोग पुलिस को देखते ही वाहन लालकुआं की ओर मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से स्मैक बरामद हुई।
