पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के कई भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। वहीं एक-दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट है। उधर, कई इलाकों में रात का पारा लगातार गिर रहा है। ताबो, कुकुमसेरी व केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। शिमला में भी रातें ठंडी हो गई हैं। जबकि 11 स्थानों पर 10 डिग्री सेल्सियस से कम है। प्रदेश की राजधानी शिमला में आज सुबह से धूप खिली हुई है। सुंदरनगर में सुबह मध्यम कोहरा छाया रहा।
कब होगी बारिश-बर्फबारी
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर आज शाम से 5 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। आज कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट है। 6 से 10 नवंबर तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं
