

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए आगामी 14 दिनों का विस्तारित अवधि का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। प्रदेश में एक सप्ताह तक शुष्क मौसम रहने की संभावना है। वहीं अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने के आसार हैं। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में भी धूप खिली हुई है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 23 अक्तूबर तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इसके बाद 24 से 30 अक्तूबर तक निचले पहाड़ी, मैदानी और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों के कई हिस्सों में मुख्यत शुष्क मौसम रहने की संभावना है। जबकि राज्य के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस तरह राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य और किन्नौर जिले के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 12.6, सुंदरनगर 15.0, भुंतर 12.0, कल्पा 5.6, धर्मशाला 12.0, ऊना 13.5, नाहन 16.5, केलांग 2.1, पालपपुर 11.0, सोलन 14.5, मनाली 8.5, कांगड़ा 14.5, मंडी 17.2, बिलासपुर 18.0, हमीरपुर 15.8, कुफरी 11.3, कुकुमसेरी 2.1, नारकंडा 9.7, भरमाैर 11.0, रिकांगपिओ 9.4, सेऊबाग 8.5, पांवटा साहिब 20.0, सराहन 11.3, देहरा गोपीपुर 17.0, ताबो 3.9 और बजाैरा में 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।