पति रवि गुलाटी के मुताबिक, उनकी शादी 25 अप्रैल 2010 को हिमानी से हुई थी। 2018 में भी उन्होंने पत्नी को होटल में किसी और के साथ देखा और उस समय माता-पिता को बुलाकर मामला सुलझाया गया।
पंजाब के अमृतसर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों और भरोसे पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 साल से शादीशुदा एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को होटल में दूसरे आदमी के साथ पकड़ा। यह पहली घटना नहीं थी। इससे पहले भी पत्नी को इसी तरह होटल में पकड़ा जा चुका था, लेकिन उस समय परिवार ने रिश्ते को बचाने की कोशिश की थी। तो आइए विस्तार से जानते है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पति रवि गुलाटी ने बताया कि उनकी शादी 25 अप्रैल 2010 को हिमानी से हुई थी। साल 2018 में भी उन्होंने पत्नी को किसी और के साथ होटल में देखा था। उस समय रवि ने पत्नी के माता-पिता को बुलाया और बातचीत की। परिवार और पत्नी ने माफी मांगी। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रवि ने उस गलती को माफ कर दिया और रिश्ता संभालने का फैसला किया।
पति ने लगाए आरोप
रवि ने बताया कि इस बार उनकी पत्नी दोपहर करीब 3 से 3:30 बजे घर से बाहर निकली। रवि ने कई बार कॉल किए, लेकिन फोन नहीं उठाया। लंबे समय से शक होने के कारण रवि ने उसकी एक्टिवा में जीपीएस ट्रैकर लगवा रखा था। जब उन्होंने लोकेशन चेक की तो पता चला कि पत्नी एक होटल की ओर जा रही थी। इसके बाद रवि ने अपनी दुकान बंद की और जीपीएस सिग्नल का पीछा करते हुए सीधे होटल पहुंचे।
पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा
होटल पहुंचने पर रवि ने अपनी पत्नी को एक अन्य व्यक्ति के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। यह वही पल था जिसने पूरे मामले को सार्वजनिक कर दिया। रवि का कहना है कि वह पिछले एक साल से ज्यादा समय से शक में थे, इसलिए उन्होंने जीपीएस ट्रैकर लगाने का फैसला किया था। रवि के पिता परवेज गुलाटी ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से चल रही है। करीब पांच से सात साल पहले भी ऐसा मामला सामने आया था। तब दोनों परिवारों ने बैठकर बातचीत की थी। यहां तक कि एक विधायक के घर पर भी सुलह की कोशिश की गई थी। उस समय लगता था कि मामला सुलझ गया।
पत्नी ने साथ रहने से किया मना
परवेज गुलाटी के अनुसार इस बार पत्नी ने साफ कह दिया है कि वह रवि के साथ नहीं रहना चाहती। उसने कहा कि वह अपने मायके वापस जाना चाहती है। परवेज ने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति के साथ पत्नी को होटल में देखा गया, उसे परिवार में उसका भाई बताकर मिलवाया गया था। वह व्यक्ति अक्सर घर आता-जाता था। परिवार ने कई बार पत्नी के मायके वालों से संपर्क करने की कोशिश की, ताकि बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकाला जा सके। लेकिन अब तक उनसे कोई जवाब नहीं मिला। इस वजह से मामला सिर्फ पति-पत्नी का नहीं रह गया है, बल्कि दोनों परिवारों के बीच एक गहराता विवाद बन गया है।
