उत्तरकाशी जनपद डुंडा ब्लाक के धनारी पट्टी दड़माली गाँव का 16 वर्षीय NCC कैडेट सचिन कुमार ने 2025 में 18 मई को माउंट एवरेस्ट फतह किया. इस अभियान दल में वे सबसे कम उम्र के सदस्य थे.जिसने एक साथ कई कीर्तिमान बनाए.यह सफलता NCC के पर्वतारोहण अभियान का हिस्सा था. जिसे अप्रैल 2025 में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.
कम उम्र सचिन कुमार ने बड़ी सफलता हासिल कि एवरेस्ट फतह के समय वे मात्र 16 वर्ष के थे और अभियान दल के सबसे कम उम्र के सदस्य थे। आपको बता दें कि यह अभियान राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) द्वारा आयोजित की गई थी.उनकी यह उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है
.सचिन कुमार ने 2025 में 18 मई को माउंट एवरेस्ट ,नेपाल फतह किया था. साथ ही इससे पहले 2024 अगस्त में उत्तराखंड का पीक माउन्ट अभिगामिन जिसकी ऊंचाई 7355 मीटर हैं उस पर भी विजय हासिल कि. साथ ही 2025 अप्रेल में नेपाल के माउन्ट लोवॉचे जिसकी ऊंचाई 6090 मीटर हैं. साथ ही सियाचिन में भी इस 16 वर्षीय बालक ने दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक प्रक्षिक्षण भी लिया.
आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने भी इस बालक को सम्मानित किया।
