मेष राशि
आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आपको खुशखबरी सुनने को मिलेगी, जिससे आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। संतान की पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याएं यदि आ रही थी, तो आप उन्हें बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे और आपको अपनी सेहत को लेकर भी थोड़ा एतियात बरतनी होगी। आपके बॉस से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे, लेकिन आपको अपनी इगो से उन्हें खराब करने से बचना होगा।
वृष राशि
आज का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। आपको गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा, इसलिए आप अपने कामों को लेकर पूरी सूझबूझ दिखाएं। किसी अजनबी पर भरोसा करके किसी को धन उधार ना दें। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी खटपट हो सकती हैं। आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे।
मिथुन राशि
आज आपको पैसे से संबंधित कामों को पूरा समझदारी से करना होगा और किसी से धन उधार बहुत ही सोच विचारकर ले। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। उच्च अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपको किसी पुरानी गलती से आपको पछतावा होगा। बिजनेस में आप किसी के साथ पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर करें।
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेगी। जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा आपके किसी दोस्त की मदद से दूर होगी। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानना होगा, क्योंकि कुछ आपके मित्र के रूप में आपके शत्रु हो सकते हैं। आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं की पूर्ति पर कुछ अच्छा खासा खर्चा करेंगे।
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी कोई बड़ी डील फाइनल होते-होते अटक सकती है और जो आपकी चिंताओं को बढ़ाएगी। आपका कोई अधूरा काम पूरा होने से खुशी होगी। किसी सामाजिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना होगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप किसी के कहने में आकर धन थोड़ा सोच समझकर लगाएं।
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप संतान के भविष्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। आपको अपने कामों को लेकर थोड़ा सूझ बूझ दिखानी होगी। आस-पड़ोस में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी बचत की योजना में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप अपने पेट संबंधित समस्याओं को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं। आपकी इन्कम में वृद्धि होने से खुशी होगी और आप परिवार के सदस्यों को लेकर कहीं घूमने-फिरने भी जा सकते हैं।
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर योजना बनाकर चलें। शौक और मौज की चीजों पर आप अच्छा खासा खर्चा करेंगे और अपने घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू कर सकते हैं। माता जी के सेहत को लेकर आपको थोड़ी चिंता रहेगी, क्योंकि उनका कोई पुराना रोग उभर सकता है, जिसको लेकर भागदौड़ बनी रहेगी। आपको अपने बॉस की ओर से प्रमोशन आदि जैसी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
धनु राशि
आज आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। पिताजी आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। आप संतान की फरमाइश पर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। आप अपने बॉस की बातों को इग्नोर ना करें, नहीं तो आपसे काम में कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें।
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि और विवेक से कोई निर्णय लेकर कुछ नए कामों को करेंगे। आपको अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति पर पूरा ध्यान देना होगा और अपने स्वभाव के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई मन मुताबिक काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
कुंभ राशि
आज आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी और आपको हर काम में सफलता मिलेगी। किसी गरीब की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आप अपने परिवार के लोगों को भी मिल बैठकर सुलझाने में कामयाब रहेंगे। प्रॉपर्टी आज आपको प्राप्त हो सकती है, जिसके लिए आप कोई लोन आदि भी ले सकते हैं। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे।
मीन राशि
आज आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आपको कोई समस्या हो, तो उसे छोटा ना समझें। आपको कोई बहलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है, जिससे आपका कोई नुकसान भी हो सकता है, इसलिए बिजनेस में किसी अजनबी के साथ कोई डील फाइनल करने से बचना चाहिए। प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहे लोगों की कोर्ट का फैसला आपके पक्ष में मिलने से उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी से कोई वादा सोच समझकर करें।