uttarakhand weather बीते कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने से प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम सुहावना हो रहा है, लेकिन अप्रैल से प्रदेश भर में गर्मी अपने तेवर दिखाएगी। प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ पर्वतीय इलाकों के भी सामान्य तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है।
मैदानी इलाकों में बीते तीन दिन से सामान्य तापमान में इजाफा हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल के पहले सप्ताह से ही गर्मी बढ़ने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है, अप्रैल माह से ही प्रदेश भर में गर्मी बढ़ने लगी है। इसकी मुख्य वजह सर्दी के सीजन में बारिश का कम होना है। आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च महीने में पूरे प्रदेश भर में सामान्य से सिर्फ 29 फीसदी अधिक बारिश हुई है। जबकि दिसंबर-जनवरी में बर्फबारी का कम होना भी गर्मी बढ़ने का कारण है।
दून के तापमान ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड
बीते तीन दिन से राजधानी दून में गर्मी तेवर दिखा रही है। इससे पहले साल 2020 में इस दिन अधिकतम तापमान 30.1 रहा था। दून का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने के आसार हैं। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी भी तो उसका तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। रही बात मौसम की तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा