![](https://pahadpolitics.com/wp-content/uploads/2024/04/navbharat-times-1-1024x538.webp)
यहाँ मिलती है 333 रुपये की पानीपुरी Mumbai Airport
![](https://pahadpolitics.com/wp-content/uploads/2024/04/05_56_089430856foreign-1-300x224.jpg)
‘मुंबई एयरपोर्ट’ पर चाट स्टॉल पर पानी पुरी की कीमतें देखने के बाद लोग चिंता में पड़ गए, क्योंकि वहां एक प्लेट पानी पुरी खरीदने के लिए आपको 333 रुपये देने होंगे। ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर ‘@kaushikmkj’ नामक हैंडल से एक यूजर ने पानीपुरी की तस्वीर शेयर की, जिसने नेटिजन्स का ध्यान आकर्षित किया है। तस्वीर में पानीपुरी के साथ 333 रुपये का प्राइस टैग लगा है। एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजों की कीमतों को लेकर नेटिजन्स के बीच बहस शुरू हो चुकी है। कुछ यूजर्स को ये मेन्यू देखकर हैरानी हुई कि क्या लोग वाकई में एयरपोर्ट जाकर चाट खाते होंगे। अन्य लोगों ने कहा कि महंगे फूड आइटम्स के लिए दोष एयरपोर्ट का नहीं, बल्कि टैक्स का है। कुछ लोगों ने कहा कि एक पानीपुरी करीब 55 रुपये की होगी, जिसमें एयरपोर्ट के बाहर पानी पूरी की पूरी प्लेट आ जाएगी।
इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘प्राइस पॉइन्ट सिस्टम तय करता है। इसका एयरपोर्ट शेयर, मेन्टेन टैक्स, यूटिलिटी बिल, सैलरी, आखिर में दुकान 333 में से केवल 33 रुपये कमाएगी।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘दिनदहाड़े लूट।। वो सोचते हैं, अगर आप 50 हजार का हवाई टिकट खरीद सकते हैं, तो एक पानी पुरी के लिए 333 क्यों नहीं खर्च करेंगे।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘एयरपोर्ट पर, सब कुछ बहुत महंगा है। एक पानी की बोतल से, एक कप चाय और यहां तक कि इडली की एक प्लेट तक। कारण समझ नहीं आता क्यों?’ अब इस खबर को पढ़ कर आप भी समझ गए होंगे कि आम तौर पर सस्ते मिलने वाले ये गोलगप्पे लोकेशन के मुताबिक अपना भाव तय कर लेते हैं लिहाज़ा जब खाने जाए तो कीमत ज़रूर पूछ लीजियेगा