IAS Deepak Rawat कुमाऊं मंडल के कमिश्नर दीपक रावत ने बीते दिन मंडल के सभी जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों को 15 वर्ष पुराने अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए पूर्व में गठित कमेटी को सक्रिय करने का निर्देश दिए। कुमाऊं में सरकारी संपत्तियों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि विभाग की जिस भी जमीन पर 15 वर्ष पुराना अतिक्रमण होगा। उस जमीन को तत्काल में ही चिह्नित किया जाए।चिह्नित जमीन की रिपोर्ट 15 दिन के भीतर ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
एक्शन में चर्चित आईएएस IAS Deepak Rawat

15 दिनों मे रिपोर्ट तैयार करने के लिए संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष और जिलाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन का निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विभागाध्यक्षों को जिम्मेदारी मिली है कि उनके विभाग से संबंधित सरकारी संपत्ति पर किसी की ओर से भी अतिक्रमण नहीं किया जाना चाहिए। अगर किसी भी विभाग से संबंधित जमीन पर कोई कोईऊ अवैध अतिक्रमण होगा तो इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी ही जिम्मेदार रहेंगे। कुमाऊं के सभी जिलाधिकारी और विभागाध्यक्ष सख्ती से कमिश्नर दीपक रावत के दिए गए निर्देशों का निर्वहन कर रहे हैं।
