

विदेश में रह रहे व्यक्ति के नाम से फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर करोड़ों की भूमि को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में रामनगर निवासी आरोपी भाजयुमो का मंडल अध्यक्ष रहा है।
चंद्रपुर तिवाड़ी पीरूमदारा निवासी जसपाल सिंह ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि इसी गांव के रहने वाले बलबीर सिंह पुत्र चनन सिंह की राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी भूमि है। इसकी पॉवर ऑफ अटॉर्नी उनके पास है। बलवीर सिंह वर्षों से विदेश में रहे रहे हैं। आरोप लगाया कि बलवीर के यहां नहीं होने का फायदा उठाते हुए गांव के ही राजेश पाल और चन्द्रशेखर उर्फ चंदन ने मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा के बहापुर बलिया निवासी बलवीर के साथ मिलकर 2023 में साजिश रची। उन्होंने मुरादाबाद निवासी बलवीर का जाति और स्थायी प्रमाण पत्र में ऑनलाइन बदलवाकर बलबीर सिंह पुत्र चनन सिंह करवा लिया।