हिमाचल प्रदेश में लगातार चार दिन बारिश-बर्फबारी के बाद गुरुवार को माैसम में सुधार आया है। धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है। उधर, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद कई जगह बिजली की आपूर्ति बंद है। बर्फबारी से क्षतिग्रस्त बिजली की तारों में फाल्ट ढूंढने के लिए बिजली बोर्ड ड्रोन की मदद ले रहा है। वहीं राजधानी शिमला में सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर को हल्की बारिश दर्ज की गई।
15 अक्तूबर तक ऐसा रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 और 10 अक्तूबर को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद 11 से 15 अक्तूबर तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, अगले 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं। उसके बाद अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। वहीं बीते 24 घंटे के दाैरान सराहन में 25.5, सांगला 12.8, मनाली 11.0, गोहर 10.0, कल्पा 7.6, रोहड़ू 7.0,भरमौर 6.5, रिकांगपिओ 6.0 व भुंतर में 5.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
