

राजस्थान के टोंक जिले से इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई। देर रात एक सुनसान सड़क पर अचानक लोगों ने कुछ ऐसा नजारा देखा, जो किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं था। सोचिए आप बाइक पर जा रहे हों और सामने से कोई इंसान अपने ही सिर को हाथ में पकड़े हुए चलता दिख जाए, तो आपकी हालत क्या होगी? जाहिर है, डर के मारे किसी के भी होश उड़ जाएंगे। ठीक ऐसा ही मंजर टोंक की सड़कों पर दिखाई दिया, जिसे देखकर वहां से गुजरने वाले लोग सहम गए और सोशल मीडिया पर भी हड़कंप मच गया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में साफ दिखाई देता है कि एक शख्स रात के अंधेरे में हाथों में नकली सिर लिए घूम रहा है। जो भी उसकी झलक देखता है तुरंत डरकर बाइक की स्पीड बढ़ा देता है और वहां से भाग निकलता है। लोगों को यह नजारा इतना खौफनाक लगा कि उन्होंने इसे भूत समझ लिया।
सड़क पर घूमता दिखा सिर कटा
इस तरह की हरकत देखकर लोगों को हाल ही में रिलीज हुई हॉरर फिल्म स्त्री 2 की याद आ गई। उस फिल्म में भी एक सिर कटा भूत दिखाया गया था, जिसने दर्शकों की नींद उड़ा दी थी। अब जब टोंक की गलियों में बिल्कुल वैसा ही सीन सामने आया तो डर और हंसी का मिला-जुला माहौल बन गया। कुछ लोगों को यह प्रैंक देखकर मजा आया तो कई लोग इसे खतरनाक मानकर नाराज हो गए।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो को @js_rajpurohit10 नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। उन्होंने दावा किया कि ये वीडियो टोंक जिले का है और दरअसल यह एक प्रैंक था। हालांकि वीडियो में भले ही नकली सिर का इस्तेमाल किया गया हो, लेकिन इसे देखकर लोगों का डरना लाजमी था। कई यूजर्स ने इस पर मजे लिए और इसे फनी बताया, जबकि कुछ ने कहा कि इस तरह की हरकतों से किसी की जान भी जा सकती है। दरअसल रात के सुनसान माहौल में ऐसा सीन देखना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। खासकर अगर कोई दिल का मरीज उस वक्त वहां से गुजरता तो नतीजा गंभीर भी हो सकता था। इसी वजह से कुछ लोगों ने इसे जानलेवा मजाक कहकर कड़ी आलोचना की।