नौ मंदिरों के लिए 30.12 करोड़ जारी Temples of Uttarakhand
अब यात्रियों की सुविधा के लिए बुनियादी ढांचे के काम में तेजी लाने पर जोर दिया जा रहा है। इस श्रेणी में बोर्ड ने नौ मंदिरों में होने वाले विभिन्न कार्यों के लिए 70 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है. इसमें से रु. पहली किस्त के रूप में 30.12 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। निर्माण कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत सभी मंदिरों में पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, आस्था पथ का निर्माण, पहुंच पथों का सुदृढ़ीकरण समेत कई कार्य किये जायेंगे. कैंची धाम में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर के प्रवेश द्वार पर वन-वे व्यवस्था रहेगी. मंदिर के पीछे एक निकास द्वार होगा, जो सीधे पार्किंग स्थल से जुड़ा होगा। इससे वहां जुटने वाली भीड़ भी नियंत्रित होगी.
इन मंदिरों का कायाकल्प किया जाएगा:
जागेश्वर धाम—अल्मोड़ा — 11 करोड़
बैजनाथ बागेश्वर 1.87 करोड़
नैना देवी—नैनीताल—11 करोड़
कैंची धाम—नैनीताल—28.15 करोड़
रसातल रुद्रेश्वर – चम्पावत — 2.31 करोड़
पाताल भुवनेश्वर-पिथौरागढ़—-2.43 करोड़
हाट कालिका मंदिर–पिथौरागढ़—6.58 करोड़
मां बाराही देवी – चंपावत – 12.54 करोड़
नंदा देवी मंदिर – अल्मोड़ा – 04 करोड़