इंसान एक उम्र के बाद मौज-मस्ती करना छोड़ देता है। जीवन में एक ऐसा पड़ाव आता है जब अपनी ख्वाहिशों को मार देता है। पूरा जीवन बच्चों में लगाने के बाद वो खुद के बारे में नहीं सोचता और अपने सारे शौक भूल जाता है। लेकिन कहा जाता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। यह 82 साल की एक महिला ने साबित कर दिखा दिया है।उन्होंने इस उम्र में बंजी जंपिंग की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
दादी ने ऋषिकेश के शिवपुरी में बंजी जंपिंग किया है। उनका यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो को एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े एक पेज @Globesome.India से शेयर किया गया है। इसमें आप एक बुज़ुर्ग महिला को ऊंचाई से छलांग लगाते देख सकते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि नीचे खड़े लोग उनके हौसले को बढ़ा रहे हैं। उनके शांत स्वभाव, कॉन्फिडेंस और हवा में शानदार मूवमेंट्स को देखकर हर कोई प्रेरित हो रहा है। वह बंजी जंपिंग करते समय काफी खुश दिख रही हैं और इस क्षण का खुलकर आनंद ले रही हैं। यह वीडियो कुछ दिन पुराना है, लेकिन अब तेजी से वायरल हो रहा है।
