जिम में हादसों के वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन कुछ क्लिप्स इतने डरावने होते हैं कि लोगों का जिम जाने का मन ही बैठ जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की भारी वजन उठाते-उठाते बुरी तरह दुर्घटना का शिकार हो जाती है। इस घटना को देखकर लोग दंग रह गए और कई यूजर्स ने तो इसे देखकर जिम में हेवी वेट उठाने से पहले सौ बार सोचने की सलाह दी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत एक नॉर्मल जिम सीन से होती है। वहां कई लोग अलग-अलग मशीनों पर वर्कआउट कर रहे होते हैं। तभी कैमरा एक लड़की पर टिकता है, जो एक बड़ा और भारी बारबेल उठाने की तैयारी कर रही होती है। लड़की का कॉन्फिडेंस देखकर लगता है कि वह इससे पहले भी वेटलिफ्टिंग कर चुकी है। वह बारबेल को पकड़ती है, पोजीशन बनाती है और फिर उसे ऊपर उठाने की कोशिश करती है।
लड़की के पैर पर गिरी रॉड
कुछ सेकंड तक सब ठीक चलता है, लेकिन जैसे ही बारबेल थोड़ा ऊपर उठता है, लड़की का बैलेंस बिगड़ने लगता है। शायद वजन उसकी क्षमता से कहीं ज्यादा था। वह कोशिश करती है कि वजन को संभाल ले, लेकिन तभी बारबेल तेज़ी से उसकी गर्दन पर आ गिरता है। झटके की वजह से लड़की सीधे जमीन पर गिर जाती है और वहीं बेहोश होकर पड़ी रहती है।
गंभीर रूप से चोटिल हुई लड़की
जैसे ही जिम में मौजूद लोगों को पता चलता है कि लड़की गंभीर चोटिल हो गई है, वे भागकर उसकी ओर आते हैं। दो-तीन लोग तुरंत बारबेल को हटाते हैं और लड़की को उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह बिल्कुल भी हिलती-डुलती नहीं है। उसे बेसुध देखकर सभी घबरा जाते हैं। कुछ लोग पानी लाते हैं तो कुछ उसके हाथ-पैर हिलाकर देखना चाहते हैं कि कहीं हलचल हो रही है या नहीं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो में बारबेल के गिरने की रफ्तार और जोर देखकर ही समझ आ जाता है कि चोट काफी गंभीर हो सकती है। हालांकि वीडियो में यह नहीं दिखाया गया कि बाद में लड़की को अस्पताल ले जाया गया या उसकी हालत अब कैसी है, लेकिन जिस तरह से उसकी गर्दन पर वजन गिरा, उसे देखकर हर किसी का मन दहल गया। यह पूरा हादसा जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और थोड़े ही समय में वीडियो हर जगह वायरल होने लगा। इसे देखकर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कई यूजर्स ने लड़की के लिए चिंता जताई, जबकि कुछ ने कहा कि भारी वजन उठाने से पहले सही ट्रेनर की गाइडेंस जरूरी है। कुछ लोग यह भी लिखते दिखे कि “जितना वजन आपके शरीर में उठाने की क्षमता हो, उतना ही ट्राई करें। वरना ऐसे हादसे मिनटों में जानलेवा बन सकते हैं।
