अनुष्क ने 40 हजार रुपये का 10 कोर्स वेजिटेरियन मेन्यू ट्राई किया, जिसमें ढोकला, पानीपुरी, योगर्ट चाट और मेदू वड़ा जैसी डिशेज थीं।
इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय शख्स ने शिकागो के मशहूर इंडियन फाइन-डाइनिंग रेस्तरां का रिव्यू किया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया और देखते ही देखते लोगों का ध्यान खींच लिया। वीडियो में रिव्यूअर अनुष्क ने अपने अनुभव को बेहद मजेदार और रोचक अंदाज में पेश किया, जिससे लोग उनके अंदाज के फैन हो गए। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अनुष्क ने बताया कि उन्होंने रेस्तरां में 40 हजार रुपये का वेजिटेरियन टेस्टिंग मेन्यू ट्राई किया। यह मेन्यू 10 कोर्स का था, जिसमें ढोकला, पानीपुरी, योगर्ट चाट, मेदू वड़ा और कई अन्य डिशेज शामिल थीं। वीडियो की शुरुआत में ही उन्होंने कहा कि यह उनके लिए पैसे वसूल करने वाला अनुभव रहा और उन्होंने इसका कारण भी बताया। उनके रिव्यू में सबसे पहले उन्होंने डाइनिंग अनुभव की शुरुआत का जिक्र किया। सर्वर ने टेबलक्लॉथ को आयरन किया और फिर उन्हें सीट दी। जन्मदिन के अवसर पर उन्हें एक कॉम्प्लिमेंट्री ड्रिंक भी मिला, जो उनके अनुभव को और खास बना गया।
रेस्तरां में था खाने का ये मैन्यू
अनुष्क ने हर डिश का स्वाद और अनुभव बताने में मजेदार अंदाज अपनाया। मॉरेल मांटी नाम की डिश उनके लिए नई थी, लेकिन उन्हें यह भी पसंद आई। उनकी पसंदीदा डिश सेलेरिएक कबाब विद चिली चीज कुलचा रही। आखिरी नमकीन कोर्स पनीर कोफ्ता विद दाल मखनी था। कोफ्ता उन्हें अच्छा लगा, लेकिन दाल का स्वाद उनके लिए बहुत खास नहीं रहा। डेजर्ट में उन्हें बाल मिठाई देखकर काफी सरप्राइज हुआ। इसके साथ ही कॉफी-फिल्ड मिनी बॉल भी सर्व की गई, जिसने अनुभव को और यादगार बना दिया।
रेस्तरां के सर्विस की हुई तारीफ
अनुष्क ने रेस्तरां की सर्विस की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि जब वे थोड़ी देर के लिए टेबल से उठे और वापस आए तो उनका नैपकिन बड़े ही सलीके से फोल्ड करके वहीं रखा गया था। इस छोटे से अनुभव ने उन्हें हैरान कर दिया और यह उनके वीडियो में भी दिखाई देता है। उनके इस रिव्यू पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी शानदार रिएक्शन दिए। किसी ने लिखा कि ऐसे फूड रिव्यू ही देखने लायक होते हैं। किसी ने कहा कि शिकागो में अब तक उन्होंने इतना अच्छा और क्रिएटिव खाना नहीं खाया। वीडियो को देखकर लोगों को रेस्तरां की क्वालिटी और एक्सपीरियंस दोनों का अंदाजा हुआ। इस वीडियो ने यह दिखा दिया कि कभी-कभी खाने का अनुभव सिर्फ स्वाद या क्वांटिटी से नहीं बल्कि पूरी सर्विस, माहौल और एक्सपीरियंस से तय होता है। अनुष्क का यह मजेदार और रोचक अंदाज लोगों को काफी पसंद आया और उन्होंने वीडियो को खूब शेयर किया।
