सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि हाथ में मोमबत्ती पकड़े मंच पर एक छात्रा खड़ी है। इसी दौरान अचानक उसके बालों में आग लग जाती है।
Viral Video: अमेरिका से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इसे देखने के बाद आप आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां पर एक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंच पर खड़ी एक छात्रा के बालों में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच सकती थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
यह एक अमेरकी स्कूल का मामला है। समारोह के दौरान छात्रा हाथ में मोमबत्ती पकड़कर मंच पर खड़ी थी। तभी अचानक मोमबत्ती की लौ उसके बालों तक पहुंच जाती है और आग लग जाती है। लेकिन छात्रा ने कुछ ऐसा किया, जिसकी तारीफ हो रही है।
सबसे बड़ी बात यह है कि आग लगने के बाद भी छात्रा बिल्कुल भी नहीं घबराई और न ही चिल्लाई। साथ ही न भागने की कोशिश की। उसने बेहद शांत तरीके से अपने हाथों से आग बुझाई, खुद को संभाला और मंच पर वैसे ही खड़ी रही, मानो कुछ हुआ ही न हो। सबसे खास बात यह है कि उसके चेहरे पर हल्की मुस्कान भी बनी रही।
अब इस डराने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर Kenneth Perez नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने बताया है कि वीडियो में हादसे का शिकार हुई लड़की उनकी भतीजी है।
कैप्शन में बताया है कि मेरी भतीजी को उसके स्कूल में NJHS में शामिल किया गया। मंच पर समझदार और खूबसूरत बच्ची के साथ एक छोटा हादसा हो गया, लेकिन बेहद संयम के साथ संभाला और कार्यक्रम बिना रुके आगे बढ़ता रहा। इस वीडियो को सात करोड़ लोगों ने देख लिया है। 35 लाख लोगों ने लाइक किया है।
इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है और छात्रा की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि इतनी छोटी उम्र में इतना शांत रह पाना सच में कमाल है। एक अन्य शख्स ने कहा कि यह किसी क्वीन की तरह संभाला। अब यह खूब वायरल हो रहा है।
