हिमाचल प्रदेश में बीती रात इस सर्दी के सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। राज्य में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा। मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, पालमपुर और बरठीं में शीतलहर चली। राज्य के 12 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। कुकुमसेरी का रात का पारा इस सीजन में पहली बार माइनस 11.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। पांवटा व देहरागोपीपुर को छोड़कर राज्य के सभी भागों में रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है। शिमला में भी शीतलहर का व्यापक असर देखा जा रहा है। रात का पारा शून्य से नीचे जाने की वजह से जगह-जगह पेयजल पाइपों में पानी जमने लगा है। ठंड के चलते केलांग में एचआरटीसी की बसें स्टार्ट ही नहीं हुईं।
14 जनवरी तक ऐसा रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 14 जनवरी तक माैसम साफ बना रहेगा। वहीं आगामी 12 जनवरी तक सात जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में सुबह और देर रात के समय कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट है। वहीं कुछ भागों में आज और कल शीतलहर चलने का येलो अलर्ट है। आज राजधानी शिमला अन्य भागों में धूप खिली हुई है। उधर, सोलंगनाला से लेकर अटल टनल व कोकसर में बर्फ देखने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। बारिश नहीं होने से पहाड़ी भागों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक ठिठुरन बढ़ गई है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 2.2, सुंदरनगर -0.6, भुंतर -1.3, कल्पा -3.6, धर्मशाला 3.5, ऊना 6.0, नाहन 4.8, पालमपुर 0.0, सोलन -1.8, मनाली -1.4, कांगड़ा 0.6, मंडी 1.0, बिलासपुर 2.5, हमीरपुर 1.4, जुब्बड़हट्टी 4.0, कुफरी -0.8, कुकुमसेरी -11.2, नारकंडा -1.6, रिकांगपिओ -1.3, सेऊबाग -1.5, बरठीं 3.1, कसाैली 3.8, पांवटा साहिब 7.0, सराहन 4.3, देहरागोपीपुर 6.0, ताबो -8.9, नेरी 3.5, व बजाैरा में -0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
बर्फ के दीदार के लिए अटल रोहतांग टनल में उमड़े सैलानी
बर्फ के दीदार के लिए पर्यटक अटल टनल रोहतांग पहुंच रहे हैं। हालांकि, क्षेत्र में अधिक बर्फबारी नहीं हुई है। लेकिन पिछले दिनों हुई हल्की बर्फबारी से चोटियों पर सफेद चादर बिछी है। ऐसे में अब पर्यटक वाहनों में रोहतांग टनल पहुंचकर कर बर्फ के दीदार कर रहे हैं।
