वीडियो में बादल ठाकुर नाम के कंटेंट क्रिएटर ने पहाड़ों में मैगी बेचने का एक्सपेरिमेंट किया, जिसमें वो टेस्ट करना चाहता था कि एक दिन में वो इसे बेचकर कितनी कमाई कर सकता है?
Viral Video: पहाड़ों में मैगी खाने का मजा ही अलग होता है। यही वजह है कि पहाड़ी इलाकों में मैगी पर्यटकों की पहली पसंद बन चुकी है। सोशल मीडिया पर बादल ठाकुर नाम के कंटेंट क्रिएटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसने पहाड़ों में मैगी बेचने का एक्सपेरिमेंट किया, क्योंकि वो टेस्ट करना चाहता था कि पहाड़ों में मैगी बेचना वाकई एक फायदे का काम है या नही? इस सवाल का जवाब जानने के लिए कंटेंट क्रिएटर ने खुद इसका टेस्ट किया।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंटेंट क्रिएटर बादल ठाकुर ने पहाड़ों में एक जगह पर अस्थायी मैगी स्टॉल लगाया। जहां पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ थी और लोग लगातार मैगी खरीद रहे थे। उनके स्टॉल पर सिर्फ एक एलपीजी सिलेंडर, एक मेज इतना ही साधारण सा इंतजाम था। जिसमें उन्होंने प्लेन मैगी- 70 रुपये प्रति प्लेट और चीज मैगी- 100 रुपये प्रति प्लेट की कीमत रखी, जबकि बाजार में मैगी का एक पैकेट करीब 15 रुपये में मिल जाता है।
कंटेंट क्रिएटर ने 4 से 5 घंटे में करीब 200 प्लेट मैगी बेची, इसके हिसाब से पूरे दिन में उसकी 300 से 350 प्लेट मैगी बिकी। अगर 70 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से देखें तो उसने एक दिन में करीब 21,000 रुपये की कमाई करी। हालांकि, इसमें गैस, मैगी के पैकेट और डिस्पोजेबल प्लेट जैसे खर्च शामिल नहीं हैं, इसलिए असली मुनाफा इससे थोड़ा कम होगा। फिर भी, इतनी कमाई देखकर लोग हैरान रह गए।
पहाड़ों में मैगी बेचने का एक्सपेरिमेंट करते कंटेंट क्रिएटर के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम @yeah_badal पर शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स की जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- अब नौकरी छोड़ दूं क्या? मैं भी मैगी बेचने पहाड़ों चला जाऊं। दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है, अगर कोई रोज मैगी बेचे, तो महीने में 6 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है।
