Electricity Bill यूपीसीएल ने अगस्त महीने के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट दरों का ऐलान किया है। इसके अनुसार बिजली बिल में 15 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी की गई है। इसलिए अगले महीने आपके बिजली के बिल में राहत मिल सकती है।अगले महीने के बिजली बिल में राहत की उम्मीद है। यूपीसीएल हर महीने बाजार से बिजली की खरीद करती है और इसका सीधा प्रभाव आपके बिल पर पड़ता है। महंगी बिजली खरीदने पर बिल में प्रति यूनिट लागत बढ़ जाती है, जबकि सस्ती बिजली की खरीद से बिल में कमी होती है। अगस्त के लिए FPPCA दरों की घोषणा के अनुसार सितंबर के बिल में प्रति यूनिट छूट दी जाएगी।
सितंबर में कम आएगा बिजली का बिल, घटे दाम Electricity Bill
केंद्र सरकार ने राज्य को गैर आवंटित कोटे से मिल रही 100 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की अवधि बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर पहले यह बिजली 31 जुलाई तक मिल रही थी। अब सीएम धामी के अनुरोध के बाद यह बिजली 30 सितंबर तक जारी रहेगी।घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 15 से 41 पैसे तक की छूट मिलेगी। अघरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह छूट 60 पैसे तक होगी। गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी के बिल में 56 पैसे की छूट मिलेगी, जबकि प्राइवेट ट्यूबवेल के बिल में 18 पैसे की कमी होगी। कृषि गतिविधियों के लिए प्रति यूनिट 26 पैसे की छूट होगी। एलटी और एचटी इंडस्ट्रीज के बिल में भी 56 पैसे की छूट मिलेगी। मिक्स लोड और रेलवे ट्रैक्शन के बिलों में 52 पैसे की छूट दी जाएगी, और ईवी चार्जिंग स्टेशनों के बिल में 50 पैसे की छूट होगी।