
सौरभ संग जुड़ रही लक्ष्मी की ताक़त और महिलाओं का हुजूम
आशीष तिवारी , देहरादून, देहरादून में हर वार्ड और हर कोने में नगर निकाय चुनाव(Municipal Elections) का रंग चढ़ चुका है 23 जनवरी को मतदान के लिए समय करीब हैं ऐसे में प्रत्याशी हर वर्ग , हर समाज को प्रभावित कर रहा है जिससे उनके समर्थन में ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सके और उनकी जीत तय हो सके। देहरादून में मेयर उम्मीदवार एक युवा और साफ़ छवि का लोगों के सामने है लेकिन कड़ी टक्कर उन्हें भी कांग्रेस से मिल रही है लिहाजा खुद सीएम धामी कई सभाएं और मीटिंग्स कर वोट मांग रहे हैं। ऐसे में सीनियर पार्टी लीडर और देहरादून की जानी पहचानी समाज सेवी लक्ष्मी अग्रवाल और उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों में बड़ी संख्या में युवा महिलाएं और बुजुर्ग वोटर्स कमल खिलाने का संकल्प ले रहे हैं। सहसपुर हो या देहरादून का शहरी इलाका , सुबह से देर शाम तक लक्ष्मी अग्रवाल हज़ारों घरों तक पहुँच कर धामी सरकार की उपलब्धियां और पार्टी के संकल्प पत्र की खूबियां एक एक मतदाता तक पहुंचा रही है।
भाजपा का झंडा बुलंद करती दिखती हैं लक्ष्मी Municipal Elections
आशीष तिवारी से ख़ास बातचीत में भाजपा लीडर लक्ष्मी अग्रवाल कहती है कि प्रदेश में हर तरफ हमारे युवा मुख्यमंत्री धामी जी जनकल्याणकारी योजनाओं का असर और प्रदेश संगठन की मजबूत पकड़ निकाय(Municipal Elections) और पंचायत चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी जीत दिलाने जा रही है।
व्यापारियों और वैश्य समाज के साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों में अपनी समाजसेवा और राजनैतिक पकड़ को युवा मेयर उम्मीदवार सौरभ थपलियाल के समर्थन में एक जुट करते हुए लक्ष्मी अग्रवाल सुबह से ही घर से निकल जाती हैं और पार्टी नेतृत्व के दिए दायित्व के मुताबिक वार्डों और प्रत्याशियों के साथ उनके वार्डों में दिनभर जमकर पसीना बहती हैं इसी बीच रैलियों और जन सभाओं में पूरी ऊर्जा के साथ भाजपा का झंडा बुलंद करती दिखती हैं।
सौरभ हमारा होनहार भाई , तोड़ेगा जीत का रिकॉर्ड
लक्ष्मी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ थपलियाल को अपना छोटा भाई बताते हुए कहती हैं कि उनके लिए ये सुखद मौका है जब यो एक काबिल और होनहार भाई के लिए लोगों से समर्थन और वोट मांगती है। उनका कहना है कि पार्टी की जीत तो तय उन्हें ख़ुशी इस बात की है कि जिस तरह का समर्थन उन्हें मिलता दिख रहा है वो एक बड़ी और रिकॉर्ड जीत की तरफ इशारा कर रहा है और जिस तरह से मुख्यमंत्री धामी ने अपना चुनाव रेकॉर्डतोड़ वोटों से जीत कर इतिहास बनाया था वहीँ देहरादून में दोहराया जाने वाला है।