
उत्तर प्रदेश के नामचीन बाहुबली विधायक राजा भैया(Raja Bhaiya) के भाई के खिलाफ उनकी बेटी राघवीमां का बयान सामने आया है. राघवीमां ने मां के समर्थन में एक पोस्ट किय़ा है. राजा भैया के भाई अक्षय पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि सच सिर्फ इसलिए नहीं बदल जाता, क्योंकि वे किसी को कुछ और कहने के लिए मजबूर करते हैं. आप सभी मेरे बूढ़े नाना-नानी को हमारे खिलाफ बोलने के लिए परेशान कर रहे हैं, ताकि बाद में इसका दुरुपयोग कर सकें. आप सच जानते हैं, कृपया भगवान से डरें.
इससे पहले विधायक बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया(Raja Bhaiya) के खिलाफ पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. भानवी कुमारी सिंह ने अपने पति विधायक रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ शारीरिक और मानसिक क्रूरता का आरोप लगाते हुए धारा 498A के तहत एफआईआर दर्ज करवाया था.
पत्नी भानवी ने राजा भैया(Raja Bhaiya) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। भानवी ने दावा किया है कि उन्हें टॉर्चर किया जाता रहा। वो विरोध करती हैं तो राजा भैया हिंसा पर उतारू हो जाते हैं। 23 अप्रैल 2015 को इस कदर मारपीट की अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। भानवी का यह भी दावा है कि राजा भैया के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं. विरोध करने एक बार उन्होंने फायरिंग कर मारने की कोशिश भी की थी। वो (राजा भैया) बच्चों की भी उपेक्षा कर रहे हैं। नतीजतन बच्चों का पूरा खर्च वही उठा रही हैं। वहीं, राजा भैया का दावा है कि भानवी उनकी संपत्ति हड़पना चाहती हैं। उनकी अर्जी पर कोर्ट ने नोटिस भेजकर भानवी से जवाब मांगा है।