

शिमला: Emergency Plane Landing: शिमला के जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट (Jubbarhatti Airport) पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. एयरपोर्ट पर एक विमान को पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका. इस दौरान विमान रनवे से आगे जाकर के रुका. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस विमान में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और डीजीपी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस मामले को केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्रालय के सामने उठाया जाएगा, जिससे इस तरह की घटना भविष्य में न हो.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी और उसे शिमला के जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट पर उतरना था. सुबह करीब 8:20 बजे फ्लाइट की शिमला के जुब्बडहट्टी पहुंची, जहां पर लैंडिंग के दौरान पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े. इसके कारण विमान रनवे से थोड़ा आगे रुका और इसमें सवार यात्री 20 से 25 मिनट तक विमान में ही फंसे रहे. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी इसी फ्लाइट में दिल्ली से शिमला लौट रहे थे और डीजीपी भी फ्लाइट में सफर कर रहे थे.
Emergency Plane Landing: विमान से बाहर आने पर मिली यात्रियों को जानकारी
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट का रनवे पहले ही छोटा है. शायद रनवे शॉर्ट पड़ गया, जिसकी वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा. विमान में करीब तीस यात्री सवार थे, जो लैंडिंग के बाद 20 से 25 मिनट तक विमान में ही रुके रहे. हालांकि लैंडिंग सही तरीके से नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी. उन्हें विमान से बाहर आने के बाद इस बारे में जानकारी मिली. सभी यात्री सुरक्षित हैं. उधर, इस वजह से शिमला-धर्मशाला फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया.
Emergency Plane Landing: केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा मामला: CM सुक्खू
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डीजीपी के माध्यम से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी मिली है. इस मामले को केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्रालय के समझ उठाया जाएगा, जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो.
साथ ही उन्होंने कहा कि विमान में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी यात्रा कर रहे थे. सभी यात्री भी सुरक्षित हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के कारण क्या रहे हैं, इसकी फिलहाल जानकारी आना बाकी है.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.