
उत्तर प्रदेश के बागपत से ‘झाड़ू युद्ध’(Jhadu Yuddh) का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झाड़ू और डंडों से खूब मारपीट हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दबंग किस्म के कुछ लोग दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं। वहीं, दोनों युवक बार-बार माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इसके बाद भी दबंगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
यूपी के #बागपत के ‘चाट युद्ध’ की अपरंपार सफलता के बाद अब ‘झाड़ू युद्ध’ , दो पक्षो में झाड़ू से जमकर मारपीट का वीडियो आया सामने, गाड़ी में साइड लगने को लेकर दबंगों ने दो युवकों को झाड़ू व डंडों से पीटा, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बे के बाजार की घटना । #Baghpat pic.twitter.com/iS6cOYmTKD
— ANMOL Sharma (@anmolmeeruthiya) April 11, 2025
लड़ाई का वीडियो वायरल
यह मामला बागपत के अमीनगर सराय कस्बे का है। यहां गाड़ी को साइड करने जैसी मामूली बात पर ऐसा बवाल मचा कि सड़कों पर झाड़ू और डंडे(Jhadu Yuddh) चलने लगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग किस्म के कुछ लोग दो युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं। हालांकि, दोनों युवक बार-बार माफी भी मांग रहे हैं। इसके बाद भी दबंगों को उन पर दया नहीं आई। आसपास खड़े लोगों ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
आरोपियों की पहचान शुरू
फिलहाल, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। लेकिन सवाल ये है कि क्या अब सड़कों पर साइड लेना भी खतरे से खाली नहीं रहा? और क्या कानून का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है? इससे पहले चाट पर हंगामा हुआ था। वहीं, अब झाड़ू युद्ध(Jhadu Yuddh) की खबर सामने आई है। बागपत में छोटे-छोटे विवादों का इस तरह हिंसक रूप लेना अब आम बात बनती जा रही है।