
Nautapa 2025: गर्मी के मौसम में हर साल नौपता लगता है और इस दौरान 9 दिनों तक सूर्य देव प्रचंड स्वरूप में रहते हैं. जैसे ही सूर्य देव रोहिणी नक्षण में प्रवेश करते हैं तो धरती का तापमान बढ़ जाता है और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है. हर साल की तरह इस साल भी नौतपा लगने वाला है और ऐसे में पहले ही गर्मी से बचने के लिए सावधान हो जाएं. आइए जानते हैं कब शुरू होगा नौतपा?
कब शुरू होगा नौतपा 2025 ?
हर साल 25 माई को सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और 15 दिनों तक यहीं रहते हैं. इस दौरान शुरुआत के 9 भयंकर गर्मी पड़ती है और इसलिए इसे नौतपा कहा जाता है. इस साल भी नौतपा 25 मई से लेकर 8 जून तक रहेगा.
नौतपा का महत्व और प्रभाव
25 मई से 8 जून तक नौतपा(Nautapa 2025) रहता है और इस दौरान 9 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ती है और तापमान बहुत ज्याता होता है. यहां तक कि 9 दिनों तक भयंकर लू भी चलती है और ऐसे में दोपहर के समय बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है. धार्मिक दृष्टिकोण से नौतपा को अशुभ माना जाता है क्योंकि इस दौरान सूर्य की सीधी किरणें धरती पर पड़ती हैं और यह सूर्य धरती के बहुत ही नजदीक होता है. जिसकी वजह से गर्मी बढ़ जाती है.
नौतपा में इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप अपनी कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो नौतपा के दौरान रोजाना सुबह सूर्य देव की अराधना करें और अर्घ्य दें. इसके अलावा आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करना भी लाभकारी होता है.
नौतपा(Nautapa 2025) को सेहत के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना गया है और इस दौरान गर्म लू से बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है. ऐसे में ठंडी चीजों का सेवन करना चाहिए. जैसे कि पानी, छाछ, दही, नारियल पानी और बेल के शरबत का सेवन लाभकारी होता है. इससे शरीर में ठंडक बनी रहती है.
नौतपा के दौरान सूर्य देव की उपासना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. साथ ही समाज में सम्मान भी बढ़ता है.