

AI Technology: जी हां, अब आप अपने दिवंगत दादा- परदादा, दादी- परदादी और अन्य परलोक सिधार चुके पूर्वजों से आमने- सामने बात कर सकेंगे। यहां तक की यदि आप उन मरे हुए लोगों से अपना कोई सवाल भी पूछेंगे तो वह उसका जवाब भी देंगे। चौंकिए मत, मै कोई हवा हवाई बातें नहीं कर रहा हूँ। हो सकता है कि आपको मेरी इस बात पर जरा भी विश्वास नहीं हो रहा हो। लेकिन यह खबर पक्की है जो ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा से आ रही है। यह असंभव कार्य संभव कैसे हो पायेगा, इसे हम आपको विस्तार से बताएंगे।
अब आप वीडियो कॉल के माध्यम से अपने मरे हुए पूर्वजों से जुड़ सकते हैं। जिसके बाद आपके मृत पूर्वज आपके सामने दिखाई देने लगेंगे। जिनसे आप दिल खोलकर बातचीत कर सकते हैं। उनसे उनका हालचाल ले सकते हैं और उनसे पुरानी से पुरानी और नई से नई कुछ भी बात पूछ सकते हैं।आप उनसे जुड़ी वे बातें पूछ भी सकते हैं जिनकी जानकारी आपको नहीं है। वह आपकी बातों के उत्तर अपनी ओरिजनल आवाज में देंगे। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि यह कैसे संभव हो पायेगा? मरे हुए व्यक्ति फिर से जिंदा होकर हमारे सामने कैसे आ सकते हैं? तो हम आपको बताते हैं कि ये कैसे होगा।
जानकारी के अनुसार इसके लिए पहले मरे हुए इंसान की फोटो, वीडियो, आवाज का आडियो और इमेल्स व उससे जुड़ी समस्त जानकारियों की जरूरत होगी। जिसके आधार पर A I(AI Technology) उस मरे हुए इंसान के बीते हुए कल और भविष्य को तलाशेगा।उसकी यह तलाश और A I क्रिएशन मृत व्यक्ति को डिजिटल रुप में जिंदा कर देगी। तब आपकी मृत व्यक्ति से वीडियो कॉल के माध्यम से बात हो सकेगी तो ऐसा लगेगा कि मरा हुआ व्यक्ति फिर से जीवित हो गया हैं और आपसे बातें कर रहा है।
आज आर्टिफिशल इन्टेलिजन्स(AI Technology) रोज नए आयामों को छू रहा है, आवश्यकता है तो केवल उसे समझने की।AI सॉफ्टवेयर के द्वारा तैयार हम झूठ- मूठ ही सही लेकिन कुछ पल के लिए अपने मृत पूर्वजों के साथ ऑनलाइन समय बिता पायेंगे। अब जरा यह कल्पना कीजिए कि वह पल कितना भावनात्मक होगा कि जब हम उन लोगों को बोलते हुए देखेंगे,जिनके मरे हुऐ वर्षों गुजर चुके हैं।ऐसे में हम अपने बच्चों को उनके परदादा के परदादा से भी मिलवा सकते हैं। लेकिन जहां इस A I की अजूबी तकनीक की प्रशंसा हो रही है वहीं आलोचना भी हो रही है क्योंकि मरे हुए व्यक्ति जीवित अवस्था में आकर किसी भी व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव डाल सकते हैं।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. Skapa personligt konto
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.