

Aligarh Saas Damad Love Story: उत्तराखंड में कहाँ गायब हो गए सास और दामाद ? यूपी के अलीगढ के चर्चित दामाद सास की मिली थी रुद्रपुर में जिसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं है। क्या है ये शादी से पहले भागी सास और दामाद का किस्सा आपको बताते हैं। देश में इन दिनों यूपी की एक ख़ास शादी की खूब सुर्खिया बन रही है जहाँ दामाद संग सास के भागने का मामला अब किसी संदिग्ध अंजाम तक जाता नज़र आ रहा है। इस कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई. अब इस मामले में एक नई बात सामने आ रही हैं. होने वाले दूल्हे के पिता और रिश्तेदारों ने एक फोन कॉल का खुलासा किया है. इसे सुनकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. साथ ही अनहोनी की आशंका भी बढ़ गई. दरअसल, लड़के ने फोन पर बोला था कि सास नहीं रही तो अब मैं क्यूं लौटूं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सास सही तो है ना, कुछ हो तो नहीं गया. अभी तक पुलिस भी सास और दामाद का कुछ पता नहीं लगा पाई है.
पहले मामले को शुरू से जान लेते हैं. मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है. यहां के एक गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था. बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था. मगर होने वाले दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ कर दिए. परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
वहीं, होने वाले दामाद राहुल के पिता भी थाने पहुंच गए. पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. राहुल के पिता ओमवीर ने लड़के से अब कोई नाता नहीं रखने का फरमान सुना दिया है. फरार दूल्हे राहुल के परिवार से जब मीडिया ने बात की तो ऐसी बात सामने आई, जिससे मामले में कुछ अटपटा और खौफनाक सा होने का संकेत मिल रहा है. दरअसल, जब दूल्हा राहुल अपनी होने वाली सास के साथ 6 अप्रैल को भागा था तो अंतिम बार उसकी अपने पिता से बात हुई थी.दूल्हे के एक रिश्तेदार का कहना है कि दूल्हे ने अपने पिता से कहा था- जब मेरी सास ही नहीं रही तो मैं क्यों वापस लौटूं. फिर उसने फोन काट दिया था. ये राहुल के साथ उनकी अंतिम बात थी. इसके बाद से न ही राहुल और न ही उसकी होने वाली सास का कुछ अता पता है.
Aligarh Saas Damad Love Story: ससुर को भी नहीं करने दी थी बात
पुलिस ने जब दोनों के फोन की लोकेशन ट्रेस की तो वो उत्तराखंड के रुद्रपुर की आई. लेकिन यहां अभी तक पुलिस को दोनों का पता नहीं लग पाया है. वहीं, दूसरी तरफ राहुल ने होने वाले ससुर जितेंद्र से कहा था- 20 साल तुम रह लिए ने उसके (सास) साथ. अब उसे भूल जाओ. जब जितेंद्र ने कहा था कि मेरी उससे बात करवाओ, तो राहुल ने फोन काट दिया था. इस तरह सास की किसी से कोई बात नहीं हुई है.इन दोनों बातों को जोड़कर देखा जा रहा है. लोग आपस में बात कर रहे हैं कि क्या सास के साथ कुछ अनहोनी हो गई है? राहुल की बातें काफी अटपटी हैं, जो कि उसने अपने पिता और होने वाले ससुर से कीं. फिलहाल, पुलिस राहुल और उसकी होने वाली सास दोनों की तलाश कर रही है.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.