amazing news ये तो जगजाहिर है कि पहाड़ों में बसे चार धाम की यात्रा आसान नहीं होती है। कभी मौसम तो कभी रास्ते चुनौती बन जाते हैं लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि गुजरात के सूरत में रहने वाले अशोक जीना भाई और उनकी आठ साल की बेटी कृष्णा क्यों ख़ास तीर्थयात्री बन गए। चलिए हम आपको बताते हैं कि मामला क्या है , दरअसल पिता-पुत्री की जोड़ी गुजरात से साइकिल पर बदरी-केदारनाथ धाम की यात्रा पर आई है। ये दोनों अपने लिए नहीं, बल्कि गुजरात के समाजसेवी नितिन जानी के लिए प्रार्थना करने के लिए यात्रा पर निकले हैं। नितिन गरीबों के लिए मकान बनाते हैं। आठ साल की कृष्णा उनसे बहुत प्रभावित है और उसी ने पिता से देश के प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर प्रार्थना करने की इच्छा जताई थी।
पैदल चार धाम यात्रा कर रही 8 साल की कृष्णा amazing news
अपनी बेटी के इस हौसले को देखकर पिता ने फैसला किया कि वो साइकिल से ही द्वारका से लेकर केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित देश के कई मंदिरों की यात्रा करने का फैसला किया और पिछले हफ्ते श्रीनगर पहुंचे जहां कृष्णा और जीना भाई ने धारी देवी मंदिर के दर्शन किए। यहां से वह केदारनाथ की यात्रा पर निकल गए। कृष्णा ने बताया, वह अभी तीसरी कक्षा में पढ़ती है। पिता के साथ यात्रा करने में उसे आनंद आ रहा है। बेटी ने बताया कि साइकिल के साथ साथ ये लोग पैदल भी यात्रा कर रही हैं। इस दौरान उन्हें थकान का अनुभव नहीं होता है। रास्ते में स्थानीय लोग और श्रद्धालुओं ने भी इस ख़ास पिता पुत्री की जोड़ी को देख हैरानी जताई और उनका हौसला बढ़ाया है।
कागद अशोक जीना भाई ने बताया, वह गुजरात के साजियावादर गांव के निवासी हैं वहां एंब्रॉयडरी कंपनी में मैनेजर हैं। कृष्णा गुजरात के प्रसिद्ध समाजसेवी नितिन जानी के कार्याें से बेहद प्रभावित है।बेटी ने ही उनसे कहा था कि नितिन गरीबों के लिए इतना काम करते हैं, इसलिए हम उनके लिए मंदिरों में जाकर भगवान से प्रार्थना करेंगे। बताया, 20 अप्रैल को उन्होंने यात्रा शुरू की। सूरत से द्वारका होते हुए वह हरिद्वार से ऋषिकेश को निकले व अब केदारनाथ के लिए जा रहे हैं। बताया, केदारनाथ के बाद वह बदरीनाथ जाएंगे। वहां से वापसी में अयोध्या, पशुपतिनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम तक की यात्रा करेंगे। बताया, वह पहली बार गुजरात से बाहर निकले हैं और यात्रा के दौरान उत्तराखंड के लोगों का उन्हें असीम प्यार व सहयोग मिल रहा है।