anokhi silent barat बैंड न बजे तो भला बारात कैसी ? धूम न मचे तो बारात कैसी ? सड़क पर जाम लगाकर नागिन डांस और ढोल पर भंगड़ा न हो तो फिर बारात कैसी ? जनाब शादी में जो चीज हर किसी का ध्यान आकर्षित करती है वो है बारात। जब ढोल-नगाड़ों के साथ बारात निकलती है तो दूसरे घरों के लोग भी इसे देखने के लिए अपनी छतों पर निकल जाते हैं। बारात चाहे कैसी भी हो लेकिन कुछ चीजें जो कॉमन होती है वो है, डांस, ऊंची आवाज में डीजे गाना, पटाके और म्यूजिक। लेकिन क्या आपने कभी साइलेंट बारात देखी है?
कभी देखी है खामोश बारात anokhi silent barat
जी हां… साइलेंट बारात का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सभी बाराती आपको हेडफोन लगाए सड़क पर चलते नजर आएंगे। ये साइलेंट बाराती बड़े खुश और अन्य बारातियों की तरह एन्जॉय करते ही नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा।दिन में जब यह बारात निकली तो सड़क पर भी लोग देखकर समझने की कोशिश करते रह गए कि आखिर ये कैसी बारात निकली है। लड़के वालों ने इस बारात को साइलेंट बारात का नाम दिया गया है। दिन में इसके पीछे दरअसल एक ठोस वजह है और इसके बारे में जानकर आप भी बारातियों की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
दरअसल बाराती जहां से गुजर रहे थे वहां एक कैंसर अस्पताल था और वो नहीं चाहते थे कि अस्पताल के पेशेंट किसी तरह से परेशान हो। इसलिए बारातियों ने साइलेंट बारात का आइडिया सोचा। रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल में’ में आपने देखा होगा कि एक गाने में दोनों के साथ बाकी लोग भी कल्ब में हेडफोन लगाकर डांस करते हैं।
इसी तर्ज पर लोगों ने भी बारात लेकर जाने का फैसला किया जो सराहनीय है। इंस्टाग्राम हैंडल @shefooodie पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। यह वीडियो इंटरनेट की जनता को भी काफी पसंद आ रहा है और लोग इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। बहरहाल, आपको साइलेंट बारात का ये कॉन्सेप्ट कैसा लगा, कॉमेंट कर हमें जरूर बताएं..