Baba Viral Video मान्यताओं और अंध विश्वास से भरे समाज में आपने ऐसे बाबाओं के दावे और होंगे जो हैरान कर देते हैं। बिमारियों को भगाने , दौलतमंद बनाने और मनचाही जॉब दिलाने के नाम पर ये फ़र्ज़ी बाबा मोटी रकम हड़प कर लेते हैं। ऐसे में आपको ये भी वीडियो देख लेना चाहिए जिसमें बाबा जी अपने चेलों को बालों से पकड़ कर दे दनादन थप्पड़ बरसाते हैं। वजह है शराब छुड़ाने का अजीब दावा। पंखे वाले बाबा से लेकर दारू छुड़ाने वाले बाबाओं का खूब बोलबाला है। इसी बीच ये बाबा कथित तौर पर भक्तों की पिटाई करके उनकी बुरी आदतों को छुड़ाने के लिए मशहूर हो गए हैं।
ये बाबा पीट-पीटकर छुड़ा रहा शराब Baba Viral Video
हम आपको अंधविश्वास से दूर रहने और ऐसे दावों से बचने की सलाह देते हैं क्योंकि अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिससे पाखंड और बेवकूफ बनाने वाले झांसेबाजों की हरकत साफ़ देखि जा सकती है। अब इसी वीडियो को देख लीजिये जिसमें इस बाबा के सामने एक शख्स बैठा हुआ है। अगल-बगल कई और लोग बैठे हैं। बाबा ने अचानक इस शख्स के बालों को पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया। बाबा ने शख्स के चेहरे और पीठ पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। कुछ देर तक शख्स बर्दाश्त कर ले गया लेकिन बाबा के थप्पड़ों से शख्स कुछ ही देर में छटपटाने लगा। अब ये मंजर किसी को भी द्रवित और विचलित कर सकता है।
Click Link Here to watch viral video https://twitter.com/i/status/1806271984109817932
हैरानी की बात तो ये है कि इस दौरान वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाबा शख्स को पीट रहे हैं और लोग शांति से बैठकर उसे देख रहे हैं। बीच-बीच में बाबा कुछ कह भी रहे हैं लेकिन आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं दे रही है। दावा किया जा रहा है कि बाबा उन लोगों का शर्तिया इलाज करते हैं जिन्हें शराब की लत लगी हुई है। किसी ने उनके इलाज के तरीके का वीडियो बना लिए , जो अब वायरल हो रहा है। अब ये आपके विवेक पर है कि आप इन लोगों पर कितना भरोसा करते हैं।