![](https://pahadpolitics.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-21-at-9.18.00-PM-1-1024x770.jpeg)
Bageshwar MLA भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक बागेश्वर पार्वती दास ने प्रदेश के उच्च शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से भेंट की।।
विधायक दास ने मंत्री रावत से खोली में जिला चिकित्सालय के नवीन भवन, काफलीगैर में डिग्री कॉलेज की स्थापना का जियो, जनपद में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति व विद्यालयों के उच्चीकरण के संदर्भ में सकारात्मक चर्चा-वार्ता की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने खोली में जिला चिकित्सालय के नवीन भवन हेतु 100 करोड़ की धनराशि, काफलीगैर में डिग्री कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध करते हुए जियो जारी करने व जल्द ही जनपद में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियक्ति हेतु सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देशित किया।
विधायक पार्वती दास ने जताया मंत्री धनदा और महाराज का आभार Bageshwar MLA
वहीँ विधायक पार्वती दास ने भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री (लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, पर्यटन, ग्रामीण निर्माण, सँस्कृति) सतपाल महाराज से भेंट की।
इस अवसर पर विधायक ने मंत्री महाराज से बागेश्वर – अमसरकोट मोटर मर्ग से नदीगांव तक मोटर मार्ग के निर्माण, कुंती गधेरे व दूँगाड़ गधेरे से हो जलभराव आए निस्तारण व विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर में मोटर मार्गो के निर्माण व डामरीकरण की स्वीकृति, मोटर मार्गो के निर्माण हेतु मोटर मार्गो के प्रथम चरण की स्वीकृति सहित लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग से सबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा-वार्ता की। मंत्री सतपाल महाराज ने तत्काल नदीगांव मोटर मार्ग की स्वीकृति करने, कुंती गधेरे व दूँगाड़ गधेरे के निस्तारण करने व मोटर मार्गो के निर्माण ब डामरीकरण करने सहित विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के विकास हेतु हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया। जिस पर विधायक पार्वती दास ने दोनों वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों का आभार जताया है।