Beliefs about Thursday: ज्योतिष शास्त्र में हर दिन का संबंध एक विशेष ग्रह से है जैसे रविवार का संबंध सूर्य से है, सोमवार का संबंध चंद्रमा से है। उसी तरह गुरुवार का संबंध देवगुरु बृहस्पति से है। गुरुवार को कुछ खास काम करने की मनाही है। मान्यता है कि गुरुवार को ये काम करने से बृहस्पति ग्रह अशुभ हो जाता है और इससे जुड़े बुरे परिणाम हमें भुगतने पड़ते हैं।

अब आगे जानिए गुरुवार(Beliefs about Thursday) को कौन-से 5 काम करने से बचना चाहिये। गुरुवार का संबंध देवगुरु बृहस्पति से है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, बृहस्पति देवताओं के गुरु हैं। जिनकी कुंडली में बृहस्पति अशुभ होते हैं, उन्हें गुरुवार को कुछ खास काम नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बृहस्पति की स्थिति और खराब हो सकती है जिसका प्रभाव हमारे जीवन पर भी हो सकता है।

गुरुवार को कौन-से काम न करें और क्यों?
ज्योतिषियों के अनुसार, गुरुवार(Beliefs about Thursday) को भूलकर भी घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए, झाड़ू जरूर लगा सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण का कारक ग्रह गुरु है। गुरुवार को घर में पोछा लगाने से ईशाण कोण की स्थिति निगेटिव हो सकती है, जिसका असर घर में रहने वाले सभी लोगों पर हो सकता है, इसलिए गुरुवार को पोछा लगाने को मना किया जाता है।

महिलाएं बाल न धोएं
गुरुवार से जुड़ी एक अन्य मान्यता ये भी है कि इस दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए। माना जाता है कि गुरुवार को बाल धोने से गुरु ग्रह कमजोर होता है, जिसका असर हमारे वैवाहिक जीवन पर भी पड़ सकता है। इसलिए गुरुवार को बाल धोने से मना किया जाता है।ज्योतिष शास्त्र की मानें तो गुरुवार को क्षौर कर्म भी नहीं करना चाहिए यानी बाल नहीं कटवाना चाहिए, शेविंग नहीं बनवानी चाहिए और नाखून भी नहीं काटना चाहिए। इन सभी कामों से गुरु ग्रह कमजोर होता है जिससे हमारे जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं।

Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.info/bg/register?ref=V2H9AFPY
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.info/es/register-person?ref=T7KCZASX
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.