

शिमला: Bimal Negi Missing Case: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन पावर लिमिटिड HPPCL में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत बिमल नेगी 10 मार्च से लापता हैं. पुलिस बिमल नेगी को ढूंढने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस मामले पर अब प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
हिमाचल सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह ने कहा, “मुख्य अभियंता बिमल नेगी(Bimal Negi Missing Case) अब तक लापता है. पुलिस प्रशासन के साथ उनके परिवार से जुड़े लोग और बड़े भाई उनको ढूंढने में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं मिल पाया है. परिवार का कहना है कि विमल नेगी मानसिक तनाव में थे और काम का उन पर दबाव था”.
जगत सिंह नेगी ने कहा, “इस मामले में अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. एचपीसीएल अधिकारियों को भी उनको खोजने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है कि किन हालातों में विमल नेगी को ऐसे जाना पड़ा. परिवार का कहना है कि बिमल नेगी मानसिक तनाव में थे और उन पर कम का दबाव था”.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन पावर लिमिटिड HPPCL में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत बिमल नेगी 10 मार्च से लापता हैं. पुलिस बिमल नेगी(Bimal Negi Missing Case) को ढूंढने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, उनकी पत्नी ने अधिकारियों पर उन्हें प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/kz/register?ref=RQUR4BEO