

चंडीगढ़: BJP District President List: हरियाणा में बीजेपी(BJP) ने 27 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. बीजेपी(BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. प्रदेश के 22 जिलों के अलावा संगठन के अनुसार पांच अतिरिक्त जिलों के भी अध्यक्ष बनाए गए हैं. इन पांच जिलों में हांसी, गोहाना, डबवाली, गुरुग्राम महानगर और बल्लभगढ़ शामिल है.
जानिए किसे बनाया गया कहां से जिला अध्यक्ष: बीजेपी(BJP) की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक पंचकूला से अजय मित्तल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. अंबाला से मंदीप राणा, यमुनानगर से राजेश सपरा, कुरुक्षेत्र से सरदार तेजेन्द्र गोल्डी को जिलाध्य्क्ष बनाया गया. वहीं, कैथल से ज्योति सैनी, करनाल से प्रवीण लाठर, पानीपत से दुष्यंत भट्ट और सोनीपत से अशोक भारद्वाज जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा गोहाना से बिजेन्द्र महिला, जींद से तेजेन्द्र ढुल, रोहतक से रणवीर ढाका, झज्जर से विकास बाल्मीकि को जिलाअध्यक्ष बनाया गया है.

लिस्ट में इनका भी नाम शामिल: इसके साथ ही डबवाली से रेणु शर्मा, सिरसा से यतीन्द्र सिंह एडवोकेट, हांसी से अशोक सैनी और हिसार से आशा खदेड को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा फतेहाबाद से प्रवीण जोडा, भिवानी से वीरेन्द्र कौशिक, दादरी से इंजीनियर सुनील और रेवाड़ी से वन्दना पोपली को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही महेन्द्रगढ़ से यतेन्द्र राव, गुड़गांव से सर्वप्रिय त्यागी, पटौदी से अजीत यादव और नूंह से सुरेन्द्र सिंह पिंटू को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पलवल से विपिन बैंसला, बल्लबगढ़ से सोहनपाल सिंह और फरीदाबाद से पंकज पूजन रामपाल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.